in

Mahendragarh-Narnaul News: 45.5 हुआ अधिकतम तापमान, कल से राहत की संभावना haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 45.5 हुआ अधिकतम तापमान, कल से राहत की संभावना  haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Fri, 13 Jun 2025 12:03 AM IST


फोटो नंबर-29नारनौल में तेज धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाती महिलाएं। संवाद


loader



नारनौल।

Trending Videos

शहर में लगातार गर्मी से आमजन परेशान है। अभी मौसम एक-दो दिन ओर राहत की संभावना भी नहीं है। वीरवार को भी नारनौल में 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया है।

वीरवार को दिन बढ़ने के साथ धूप तेज होती गई। दिनभर लू के थपेड़ों ने सताया। सड़कें और बाजार सूने नजर आए। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि नारनौल और महेंद्रगढ़ का दिन और रात का तापमान क्रमश: 45.5 व 29.5 और 44.1 व 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। संपूर्ण जिला महेंद्रगढ़ में लगातार झुलसाने वाली गर्मी और लू अपने तेवरों को प्रचंड बनाए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से 13-14 जून को तेज गति से हवा चलने और बूंदाबांदी की की संभावना बन रही है। उसके बाद 14 जून को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 15-17 जून को हरियाणा के उत्तरी जिलों के साथ पूर्वी जिलों में तेज गति से हवा चलने, अंधड़ और हल्की बारिश बूंदाबांदी की संभावना है।

18 जून को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से धीरे-धीरे 18-23 जून के दौरान संपूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 23-24 जून के बाद हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून आने की संभावना बन रही है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 45.5 हुआ अधिकतम तापमान, कल से राहत की संभावना

नारनौल में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के विरोध में कार्यकारी अभियंता कार्यालय में किया प्रदर्शन  haryanacircle.com

नारनौल में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के विरोध में कार्यकारी अभियंता कार्यालय में किया प्रदर्शन haryanacircle.com

Jind News: सरल पोर्टल नहीं चलने से रुके रहे प्रमाण पत्र  haryanacircle.com

Jind News: सरल पोर्टल नहीं चलने से रुके रहे प्रमाण पत्र haryanacircle.com