{“_id”:”67a8f8e98c29077db608e394″,”slug”:”johar-will-be-beautified-with-rs-43-lakhs-narnol-news-c-203-1-sroh1012-115100-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: 43 लाख से जोहड़ का होगा सुंदरीकरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:78-गांव जड़वा की ढ़ाणी में सौंदर्यकरण को लेकर खोदा गया जोहड़–संवाद
सतनाली। सतनाली के गांव ढ़ाणी जड़वा में ग्राम पंचायत की ओर से जल्द ही जोहड़ का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत व पंचायती राज नारनौल की ओर से तैयार शुरू कर दी हैं।
Trending Videos
करीब 43 लाख रुपये की लागत से तालाब का विनियमन प्रोजेक्ट के तहत जोहड़ का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों को जोहड़ में जड़वा-बासड़ी माइनर से पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध हो पाएगा। ग्राम पंचायत की ओर से डेढ़ वर्ष पहले जोहड़ के सुंदरीकरण को लेकर प्रस्ताव बनाकर कार्यवाही के लिए भेजा गया था।
अब पंचायत की ओर से ढ़ाणी जड़वा में जोहड़ की खुदाई का कार्य व फुटपाथ का कार्य जारी है। इसके बाद जोहड़ चारों तरफ लोहे की ग्रील व लाइटें लगाई जाएगी। कार्य पूरा होने के बाद इस जोहड़ को ढ़ाणी जड़वा के ग्रामीणों को सौंपा जाएगा। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 43 लाख से जोहड़ का होगा सुंदरीकरण