महेंद्रगढ़। ऑटो मार्केट के पीछे खाली जमीन पर नगर पालिका नए भवन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए करीब 4.36 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया गया है। 31 दिसंबर को टेंडर खोला जाएगा। सभी प्रक्रिया पूरी करके नए वर्ष पर नए भवन का कार्य शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
ऑटो मार्केट के पीछे करीब तीन एकड़ में खाली पड़ी पालिका की जमीन पर पालिका ग्रांउड फ्लोर सहित तीन मंजिला भवन बनाया जाएगा। सरकार की ओर से इसकी पहले ही स्वीकृति भी मिल चुकी थी। नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। वर्तमान में नगर पालिका कार्यालय शंकर मार्केट में है। यह कार्यालय 1991 में बनाया गया था। जगह की कमी के अभाव में पालिका का नया भवन बनाने का निर्णय लिया है। 31 दिसंबर तक टेंडर ओपन किया जाएगा।
इंसेट
यह सुविधाएं मिलेंगी
तीन मंजिला भवन होगा। ग्राउंड फ्लोर पर एडमिन ब्रांच होगा, जहां चेयरमैन, सचिव आदि के अलग-अलग कक्ष होंगे। इसी फ्लोर पर एक कॉन्फ्रेंस हाल भी होगा। जहां पर एमई, जेई, पटवारी, बीआई के कक्ष होंगे। इसके अलावा अकाउंट ब्रांच भी इसी फ्लोर पर रहेगा। दूसरे फ्लोर पर महिला-पुरुषों का अलग-अलग रैनबसेरा बनाया जाएगा। सभी फ्लोर पर पानी और शौचालय की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा भवन में लिफ्ट भी लगाई जाएगी। इसके साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व सार्वजनिक पार्किंग की सुविधा भी होगी।
—————————————–
वर्जन
ऑटो मार्केट के पीछे करीब 4.36 करोड़ रुपये में नगर पालिका का नया भवन बनेगा। इसके लिए पालिका की ओर से टेंडर लगा दिया गया है। 31 दिसंबर को टेंडर ओपन किया जाएगा। नववर्ष पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।- रमेश सैनी, प्रधान, नगर पालिका महेंद्रगढ़।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 4.36 करोड़ में बनेगा नगर पालिका का नया भवन