in

Mahendragarh-Narnaul News: 37 घंटे की जांच के बाद लौटी आयकर विभाग की टीम haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 37 घंटे की जांच के बाद लौटी आयकर विभाग की टीम  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर- 05नारनौल में घी, चीनी के व्यापारी हितेश मदान के घर छापेमारी के बाद सूना पड़ा मकान। स

नारनौल। शहर में एक घर पर वीरवार सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई आयकर विभाग की रेड करीब 37 घंटे बाद खत्म हुई। चली।

Trending Videos

शुक्रवार रात टीम के अधिकारी घर व प्रतिष्ठान से चले गए। हालांकि रेड के बाद अधिकारी एक बार शहर के किला रोड पर भी कुछ देर के लिए रुके थे। ऐसे में विभाग की गाड़ियों को देखकर शहर में अन्य जगह पर रेड होने की चर्चा भी चली, लेकिन कुछ देर बाद टीम वहां से चली गई।

पंचकूला से आई आयकर विभाग की टीम ने वीरवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे शहर के बावड़ीपुर मोहल्ला में गुरुद्वारे के पास चीनी व घी के व्यापारी हितेश मदान के घर और अनाज मंडी स्थित दुकान पर दोनों जगह एक साथ छापा मारा था। रेड करीब 37 घंटे चली। आयकर विभाग के अधिकारी पांच गाड़ियों से आए थे। उनके साथ सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ के जवान भी थे। अधिकारियों ने दुकान व मकान को बंद करके वहां पर दिन रात कागज की जांच-पड़ताल की। इस दौरान एक अधिकारी ने यह भी बताया था कि इस प्रकार की रेड देश में कई जगह चल रही है व यह रेड एक बड़ी फर्म से जुड़ी हुई है।

विभाग के अधिकारियों की टीम रात को करीब 10 बजे पहले दुकान से निकली और किलारोड की ओर गई। वहीं व्यापारी के घर से निकली टीम भी गाड़ी से किलारोड पर ही पहुंची। वहां पर टीम अपने अन्य साथियों का इंतजार कर रही थी। इसके कारण गाड़ियां एक जगह कई देर तक रुकी रही। कुछ देर बाद रात करीब दस बजे टीम वहां से निकल गई। बता दें कि आयकर विभाग की यह रेड शहर में डाली गई पुरानी सभी रेड से बड़ी थी। इसमें एक फर्म की एक साथ दो जगह कागज की जांच की गई थी।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 37 घंटे की जांच के बाद लौटी आयकर विभाग की टीम

Mahendragarh-Narnaul News: अनाज मंडी में चोरी पर तमतमाए व्यापारी, मंडी गेट पर जड़ा ताला  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: अनाज मंडी में चोरी पर तमतमाए व्यापारी, मंडी गेट पर जड़ा ताला haryanacircle.com

भारत-पाकिस्तान मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर होगी नजर, बाबर या अय्यर कौन दिखाएगा दम? Today Sports News

भारत-पाकिस्तान मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर होगी नजर, बाबर या अय्यर कौन दिखाएगा दम? Today Sports News