{“_id”:”6797d0f3bf35a39c3b0cc8a2″,”slug”:”patwaris-protest-will-continue-till-31st-narnol-news-c-203-1-sroh1010-114787-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: 31 तक जारी रहेगा पटवारियों का विरोध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:83- महेंद्रगढ़ के पटवार घर में काली पट्टी बांधकर कार्य करते पटवारी–संवाद – फोटो : मृतक संजय
महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर सातवें दिन भी कार्य किया। पटवारी एसोसिएशन के जिला प्रधान सुनील तंवर ने बताया कि पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर सातवें दिन भी कार्य किया गया।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक पटवारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सात दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से इस बारे में कोई फैसला नहीं आया है। अगर सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लेती है तो राज्यस्तरीय कमेटी के आदेशानुसार आगामी रणनीति तैयार करके विरोध प्रदर्शन को बढ़ाया जाएगा।
पिछले सात दिनों से पटवारी काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे है। जिले में 54 पटवारी कार्यरत है, वहीं महेंद्रगढ़ क्षेत्र में 16 पटवारी है। जिला में 115 सर्कल पड़ते है। 115 सर्कल में 250 गांव के करीब पांच हजार ग्रामीणाें का कार्य रुका हुआ है। ग्रामीणों को अपने कार्य के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लेकिन उन्हें शाम को निराश वापिस घर लौटना पड़ रहा है। पटवारियों ने अतिरिक्त सर्कल पर कार्य करने से मना करने पर करीब 250 गांवों के ग्रामीणों का रिहायशी प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, जमाबंदी, क्षतिपुर्ति सहित अन्य कार्य अटक गए है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 31 तक जारी रहेगा पटवारियों का विरोध