{“_id”:”68014713c7a123865e03ad47″,”slug”:”adc-inspected-the-incomplete-work-of-35-km-long-drain-narnol-news-c-196-1-nnl1004-123545-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: 3.5 किमी लंबे नाले के अधूरे कार्य का एडीसी ने किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 17 Apr 2025 11:53 PM IST
फोटो नंबर-17छलक नाले का निरीक्षण करते डीएमसी आनंद शर्मा। संवाद
Trending Videos
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
नारनौल। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने वीरवार को 3.5 किमी लंबे निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया। शहर के बीच से गुजर रहे छलक नाले का काम रुका पड़ा था। उन्होंने संबंधित फर्म के ठेकेदार को साथ नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस नाले के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए और आईटीआई तक नाले को कवर किया जाए। एडीसी ने पुल बाजार पर बनी 27 दुकानों का भी निरीक्षण किया। एडीसी ने निजामपुर रोड के नजदीक स्थित एक कॉलोनी से जलनिकासी के लिए छलक नाले तक पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाले के आसपास जो भी विवादास्पद जमीन है उसकी निशानदेही करवाई जाए। उन्होंने बताया कि छलक नाले के रुके हुए कार्य को शुरू करवाने के लिए टाइम एक्सटेंशन की फाइल के इंजीनियर को भेजी गई है। मंजूरी मिलते ही नाले की सफाई करवाई जाएगी तथा शेष कार्य को भी पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी नाले पर अवैध अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाए। इसके अलावा रेवाड़ी रोड के आगे भी इस नाले को लगभग 500 मीटर आगे तक ले जाने की योजना पर भी विचार विमर्श किया। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुंदर श्योराण के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 3.5 किमी लंबे नाले के अधूरे कार्य का एडीसी ने किया निरीक्षण