{“_id”:”6793cea547309985a203096d”,”slug”:”battery-operated-bicycles-and-assistive-devices-distributed-to-288-disabled-persons-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114736-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: 288 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित साइकिल और सहायक उपकरण वितरित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:70- राजकीय महाविद्यालय के सभागार में दिव्यांग को उपकरण वितरित करते विधायक कंवर सिंह
महेंद्रगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान और उनके अधिकारों के प्रति संकल्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। यह बात महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने शुक्रवार को राजकीय कॉलेज के सभागार में दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में कही।
Trending Videos
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती भी मौजूद रहे। जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को) की ओर से भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय के तत्वावधान में 288 दिव्यांगों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण दिए गए। अरावली पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर योजना के सौजन्य से लगभग 55 लाख 54 हजार 818 रुपये खर्च किए गए हैं। विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति हम सभी सजग रहेंगे तो उनके जीवन को सुगम बनाने की अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा पाएंगे।
रेडक्राॅस के हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में सोसाइटी के तत्वावधान में हरियाणा राज्य में लगभग 16.84 करोड़ रुपये के सहायक उपकरण वितरित किए गए।एपीसीपीएल के महाप्रबंधक राकेश शर्मा ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति को संबोधित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम संजीव कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, नोडल अधिकारी एलिम्को योगेश कुमार, जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह, डाॅ. एसपी सिंह के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
खिल उठे दिव्यांगजनों के चेहरे
जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहायक उपकरण तथा बैटरी चलित तिपहिया साइकिल मिलने के बाद दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी छा गई। 288 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण दिए गए। इसमें 116 बैटरी चलित तिपहिया साइकिल, 50 बैशाखी, 20 वॉक्ट, 60 छड़ी, 15 व्हील चेयर, 3 ट्राईसाइकिल, 72 कान की मशीन सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए। शामिल हैं। इसके अलावा 172 अन्य सहायक उपकरण है।
फोटो संख्या:70- राजकीय महाविद्यालय के सभागार में दिव्यांग को उपकरण वितरित करते विधायक कंवर सिंह
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 288 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित साइकिल और सहायक उपकरण वितरित