[ad_1]
मंडी अटेली। अंडरपास निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर धरना शनिवार को 276वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र प्रसाद खरब ने की तथा संचालन मास्टर सूबे सिंह ने किया। खरब ने बताया कि अंडरपास कार्य के उत्तरी दिशा में निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाने के लिए समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिला राजस्व अधिकारी नारनौल स्थित 11 सितंबर को मिलेगा। मांगपत्र की अग्रिम प्रति ईमेल से जिला राजस्व अधिकारी डीआरडीओ को भेजी जा रही है ताकि अंडरपास निर्माण कार्य तय सीमा में पूरा हो सके धरने के दौरान बिजेंद्र, प्रकाश खरब, हनुमान शर्मा, रिटायर्ड गिरदावर रोहतास, दलीप खरब सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 276वें दिन भी जारी रहा संघर्ष समिति का धरना