Mahendragarh-Narnaul News: 23 परीक्षा केंद्रों पर 5863 ने दी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा, 1197 रहे अनुपस्थित


5863 appeared in 23 exam centers in a peaceful environment, 1197 remained absent

5863 appeared in 23 exam centers in a peaceful environment, 1197 remained absent
– फोटो : Narnol

ख़बर सुनें

महेंद्रगढ़ में 23 परीक्षा केंद्रों पर 7060 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 5863 परीक्षार्थी बैठे जबकि 1197 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शाम की पारी में हरियाणा पात्रता परीक्षा लेवल-3 (पीजीटी) का आयोजन किया गया। प्रथम दिन महेंद्रगढ़ क्षेत्र के ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। एसडीएम हर्षित कुमार, एसपी विक्रांत भूषण ने टीम के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। महेंद्रगढ़ शहर व आसपास में आठ स्थानों पर परीक्षा केंद्र होने से शाम के समय करीब एक घंटे तक पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही।
आज दो पारियों में होगी लेवल-1 व 2 की परीक्षा
आज जिलाभर के 34 परीक्षा केंद्रों में से 11 केंद्र नारनौल व 23 महेंद्रगढ़ में बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी में शाम 3 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी।
चार चरण की जांच के बाद मिला प्रवेश
अभ्यर्थियों को चार चरण की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर प्रथम चरण में रंगीन एडमिट कार्ड की जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया गया। वहीं दूसरे चरण में स्कैन मशीन द्वारा जांच व तीसरे चरण में बायोमैट्रिक तथा चौथे चरण में परीक्षा कक्ष के बाहर फिर से एडमिट कार्ड की जांच के बाद प्रवेश दिया गया। वहीं अभ्यर्थियों के हाथों से कंगन, कड़े, कान की बालियां व बेल्ट आदि को उतरवाया गया।
चार उड़नदस्तों ने की निगरानी
परीक्षा केंद्रों पर उपमंडल अधिकारी ना. हर्षित कुमार आईएएस के उड़नदस्ते में प्रवक्ता दिनेश शर्मा, कविता शर्मा, सुनील कुमार शामिल रहे। उपमंडल प्रश्नपत्र उड़नदस्ते की टीम में नेपाल सिंह तंवर बोर्ड सुपरिंटेंडेंट, राजेश शर्मा झाड़ली, राकेश कुमार, नवीन कुमार शिक्षा बोर्ड भिवानी, आएएफ-20 भिवानी के उड़नदस्ते में ओमबीर नेहरा, चेयरमैन स्पेशल उड़नदस्ते में नीरज शर्मा, वंदना कुमारी, विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उड़नदस्ते में सुनीलदत्त जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की तैनाती रही तथा उड़नदस्तों की टीमों ने निगरानी रखी।

महेंद्रगढ़ में 23 परीक्षा केंद्रों पर 7060 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 5863 परीक्षार्थी बैठे जबकि 1197 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शाम की पारी में हरियाणा पात्रता परीक्षा लेवल-3 (पीजीटी) का आयोजन किया गया। प्रथम दिन महेंद्रगढ़ क्षेत्र के ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। एसडीएम हर्षित कुमार, एसपी विक्रांत भूषण ने टीम के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। महेंद्रगढ़ शहर व आसपास में आठ स्थानों पर परीक्षा केंद्र होने से शाम के समय करीब एक घंटे तक पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही।

आज दो पारियों में होगी लेवल-1 व 2 की परीक्षा

आज जिलाभर के 34 परीक्षा केंद्रों में से 11 केंद्र नारनौल व 23 महेंद्रगढ़ में बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी में शाम 3 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी।

चार चरण की जांच के बाद मिला प्रवेश

अभ्यर्थियों को चार चरण की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर प्रथम चरण में रंगीन एडमिट कार्ड की जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया गया। वहीं दूसरे चरण में स्कैन मशीन द्वारा जांच व तीसरे चरण में बायोमैट्रिक तथा चौथे चरण में परीक्षा कक्ष के बाहर फिर से एडमिट कार्ड की जांच के बाद प्रवेश दिया गया। वहीं अभ्यर्थियों के हाथों से कंगन, कड़े, कान की बालियां व बेल्ट आदि को उतरवाया गया।

चार उड़नदस्तों ने की निगरानी

परीक्षा केंद्रों पर उपमंडल अधिकारी ना. हर्षित कुमार आईएएस के उड़नदस्ते में प्रवक्ता दिनेश शर्मा, कविता शर्मा, सुनील कुमार शामिल रहे। उपमंडल प्रश्नपत्र उड़नदस्ते की टीम में नेपाल सिंह तंवर बोर्ड सुपरिंटेंडेंट, राजेश शर्मा झाड़ली, राकेश कुमार, नवीन कुमार शिक्षा बोर्ड भिवानी, आएएफ-20 भिवानी के उड़नदस्ते में ओमबीर नेहरा, चेयरमैन स्पेशल उड़नदस्ते में नीरज शर्मा, वंदना कुमारी, विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उड़नदस्ते में सुनीलदत्त जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की तैनाती रही तथा उड़नदस्तों की टीमों ने निगरानी रखी।

.


What do you think?

Mahendragarh-Narnaul News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में रोजगार मेला 5 को

Hisar News: सर्वर डाउन होने के कारण एचटेट का पेपर देने शाम के समय पूरी की स्कैनिंग