[ad_1]
फोटो नंबर- 15स्व राव उदयसिंह की पुण्यतिथि पर हवन करते परिजन। स्रोत-स्वयं
नारनौल। क्षेत्र के गांव ढाणी मामराज में राव उदयसिंह (नेताजी) की 7वीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। बड़े बेटे राजपाल व छोटे बेटे राकेश कुमार प्रवक्ता ने कांवी, खानपुर, ढाणी बाठोठा और मुलोदी में 33 छात्र-छात्राओं को इलेक्ट्रिक जग व स्टील की बोतल देकर सम्मानित किया। आसपास के गांवों के 21 वरिष्ठ नागरिकों को भी कंबल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. महिपाल ने किया। वहीं अध्यक्षता हेडमास्टर रामचंद्र ने की। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह, कमिश्नर मानसिंह, रोहताश चेयरमैन बहरोड, मास्टर ओमप्रकाश आर्य, मास्टर कर्णसिंह, पूर्व सरपंच अमर सिंह, महिपाल सरपंच, पूर्व सरपंच विजय सिंह, रामशरण भगतजी और मुरली प्रधान आदि मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 21 वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित