in

Mahendragarh-Narnaul News: 200 मीटर में टैगोर स्कूल का पवन रहा प्रथम स्थान पर Latest Haryana News

[ad_1]

Pawan of Tagore School stood first in 200 meters

फोटो संख्या:73- महेंद्रगढ़ के निजी स्कूल में रस्साकशी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते ​​खिलाड़ी–सं

महेंद्रगढ़। संस्कार भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाली व बाबा जयराम दास स्टेडियम पाली के प्रांगण में खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नरेंद्र कुंडू जिला खेल अधिकारी रहे। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन सतन सिंह व सुजान सिंह मालड़ा मौजूद रहे। दूसरे दिन लड़कों व लड़कियों की कबड्डी, खो-खो फुटबॉल, वॉलीबाल, रस्साकसी, एथलेटिक्स प्रतियोगिता करवाई गई। खेल प्रबंधन बादल पीटीआई व राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि नोडल अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी अलका के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। नरेंद्र कुंडू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से खेल खेले और खेलों के नियम का पालन करें। हार जीत होती रहती है।

Trending Videos

राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि लड़कों के अंडर-14 वर्ष 600 मीटर दौड़ पवन टैगोर स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम, साहिल आरपीएस महेंद्रगढ़ द्वितीय रहा। 400 मीटर दौड़ गौरव शिक्षा भारती स्कूल नांवां प्रथम, सागर यदुवंशी महेंद्रगढ़ द्वितीय रहा। 200 मीटर में पवन टैगोर स्कूल प्रथम, विपिन आरपीएस स्कूल द्वितीय रहा। 100 मीटर में मयंक यदुवंशी प्रथम, नमन राव सुल्तान स्कूल निंबेहडा द्वितीय रहा। चार गुना 100 रिले दौड़ में संस्कार भारती स्कूल प्रथम, यदुवंशी द्वितीय रहा। अंडर- 17 दौड़ अमन यदुवंशी प्रथम, नरेंद्र बीएस आकोदा द्वितीय रहा। 1500 मीटर दौड़ हिमांशु श्री कृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम, पंकज मनु स्कूल निंबी द्वितीय रहा। 800 मीटर दौड़ में केशव मॉडर्न स्कूल प्रथम। 400 मीटर दौड़ में आकाश राव सुल्तान निंबेहडा प्रथम, कृष आरपीएस द्वितीय रहा। इस मौके पर ग्राम सरपंच पाली देशराज फौजी, प्रधान भंवर सिंह, एमडी संदीप राव, अनूप कबड्डी कोच, सुभाष पीटीआई, सूरत कोच, राकेश डीपी, राजकुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 200 मीटर में टैगोर स्कूल का पवन रहा प्रथम स्थान पर

यूपी की बस नेपाल में नदी में गिरी: 14 यात्रियों की मौत, 40 लोग सवार थे; पोखरा से काठमांडू जाते समय हादसा – Gorakhpur News Today World News

Fatehabad News: खोई जमीन पाने की कोशिश में कांग्रेस, भाजपा के सामने जीत बरकरार रखने की चुनौती Latest Haryana News