[ad_1]
फोटो संख्या:62- राजकीय महाविद्याालय महेंद्रगढ़ अमर उजाला फांउडेशन व राजकीय महाविद्यालय की ओर से
महेंद्रगढ़। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से वीरवार को राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के 190 विद्यार्थियों व 40 से अधिक स्टाफ सदस्यों को साइबर अपराध से बचाव, नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा की बारीकियां समझाईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण यादव ने की। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, जिला दुर्गा शक्ति प्रभारी इंस्पेक्टर मीनाक्षी, जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, पीएसआई मनीषा कुमारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी ठगी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने एआई तकनीक, सोशल साइट्स पर की जाने वाली खरीदारी, नशे के हानिकारक प्रभावों के हर पहलू से अवगत कराया व बचाव के तरीके भी बताए। पुलिस से सहायता लेने के लिए अपनाई जानी वाली प्रक्रियाओं को समझाया। दुर्गाशक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक मीनाक्षी, यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, पीएसआई मनीषा ने विद्यार्थियों को पुलिस से सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने हाल ही में हुए कानूनी धाराओं के संशोधन व धाराओं से भी अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण यादव, उप प्राचार्य विजय यादव व वरिष्ठ प्रवक्ता सोमबीर सिंह ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
गांव जांजडियावास के बीए प्रथम वर्ष के छात्र, नांगल सिरोही के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से ही समाज व युवाओं में जागरूकता आएगी। गांव पाली की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा, गांव खातोद की बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा का कहना है कि उन्होंने सोशल साइट्स से होने वाले अपराध की बारीकियों को जाना है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 190 विद्यार्थियों को अपराध से बचाव की बारीकियां सिखाईं



