{“_id”:”67a7a0de644c0d9f6b025b11″,”slug”:”work-on-making-cleanliness-slogan-painting-started-with-rs-18-lakh-narnol-news-c-196-1-nnl1003-121139-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: 18 लाख रुपये से स्वच्छता स्लोगन पेंटिंग बनवाने का कार्य शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-01स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अंडरपास में पेटिंग व स्लोगन के कार्य में जुटे करीगर। स
नारनौल। भारत सरकार के आवास और शहरी मामले के मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया जाता है। इसमें मंत्रालय द्वारा गठित टीम शहरी क्षेत्र का निरीक्षण करने आती है।
Trending Videos
जिसमें टीम शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, कूड़े का निस्तारण, शौचालयों की व्यवस्था सहित अन्य स्वच्छता संबंधित कार्यों का आंकलन करती है। इसके साथ ही शहरवासियों से भी साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं के बारे फीडबैक लेती है। जिसके आधार पर टीम शहर को रैंकिंग जारी करती है। हालांकि पिछले दो साल के दौरान शहर की रैंकिंग काफी खराब रही है। ऐसे में इस बार नगर परिषद ने अपनी स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने में जुटी हुई है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर करीब 18 लाख रुपये की लागत से स्वच्छता स्लोगन पेंटिंग भी बनवाई जा रही हैं। ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए और शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके। साथ ही नगर परिषद ने शहर के सार्वजनिक शौचालयों की दशा सुधारने की तैयारी शुरू कर दी है। शौचालयों की मरम्मत आदि के लिए नगर परिषद द्वारा एस्टीमेट बनाया गया है। वहीं शहर की साफ-सफाई को लेकर भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। परंतु इसके बाद भी शहर में सफाई अभियान ठीक से नहीं चल पा रहा है।
जाेरों पर चल रहा है स्लोगन पेंटिंग कार्य:
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर में हुडा पार्क, शोभासागर पार्क, अनेक गांवों के कम्युनिटी सेंटर, चौपाल, अंडर पास आदि में यह कार्य चल रहा है। इसके अलावा जेल की दीवार सहित अन्य सरकारी स्थानों पर भी यह कार्य करवाया जाना है। यह कार्य शहर में पूरी गति से चल रहा है और इसका काफी हद तक कार्य हो चुका हैं।
वर्जन-
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर करीब 18 लाख रुपये की लागत से स्लोगन पेंटिंग का कार्य चल रहा है। इस दौरान दीवारों पर पुट्टी, पेंटिंग, स्वच्छता के प्रति जागरूक स्लोगन व सुंदर चित्रकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
पवन कुमार, जेई नगर परिषद।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 18 लाख रुपये से स्वच्छता स्लोगन पेंटिंग बनवाने का कार्य शुरू