महेंद्रगढ़। महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह के 16 नवंबर को नारनौल में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर महेंद्रगढ़ सब्जी मंडी के प्रधान सूरत सिंह सैनी को सब्जी मंडी के अवकाश के लिए मांग पत्र सौंपा।
सैनी क्षेत्रीय सभा की ओर से सौंपे गए मांग पत्र में 16 नवंबर को महेंद्रगढ़ सब्जी मंडी का अवकाश रखने की मांग की गई। सैनी क्षेत्रीय सभा के प्रधान सुरेश सैनी व सचिव होशियार सिंह सैनी ने बताया कि नारनौल की नई सब्जी मंडी में शूर सैनी का राज्य स्तरीय सम्मेलन है जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे समाज का उत्तरदायित्व है कि अधिक अधिक संख्या में पहुंचकर सैनी समाज के प्रवर्तक महाराजा शूर सैनी की राज्य स्तरीय जयंती समारोह में पहुंचे।
हमारे समाज के ज्यादातर लोग सब्जी के व्यापार में सम्मिलित है। 16 नवंबर को सब्जी मंडी का अवकाश रखा जाए ताकि हमारे समाज के सभी सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में नारनौल नई सब्जी मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग ले सकें। बुधवार को सैनी क्षेत्रीय सभा के सभी कार्यकारिणी ने डोर-टू-डोर सभी वार्डों रैली को लेकर निमंत्रण दिया। संवाद