in

Mahendragarh-Narnaul News: 1500 मीटर दौड़ में लकी ने मारी बाजी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 1500 मीटर दौड़ में लकी ने मारी बाजी  haryanacircle.com

[ad_1]

कनीना। उपमंडल के गांव ककराला स्थित एसडी विद्यालय में चल रहे चार दिवसीय खंडस्तरीय प्रतियोगिता में तीसरे दिन कई मुकाबले हुए। अंडर- 17 में 1500 मीटर दौड़ में लकी खेड़ी तलवाना ने बाजी मारी।

वहीं अंडर-14 में हिना भोजावास प्रथम व दिव्या ककराला द्वितीय रही। अंडर-17 में तनिषा कनीना विजेता रही। तन्नू भोजावास द्वितीय रहीं। अंडरा-19 में भूमिका बेवल विजेता व नैंसी गुढ़ा उप विजेता बनी। अंडर- 11 की 200 मीटर दौड़ में मानसी ककराला विजेता व प्रतिज्ञा कलवाड़ी उप विजेता बनी।

अंडर- 14 में हिना भोजावास विजेता और हिमेश मोहनपूर उप विजेता। अंडर-17 में वंशिका प्रथम व खुशी कलवाड़ी द्वितीय, अंडर-19 में पलक भोजावास प्रथम व नैंसी ककराला द्वितीय स्थान पर रहीं। अंडर-11 की 400 मीटर दौड़ में पावी कनीना प्रथम, भोजावास द्वितीय रही। अंडर- 14 में कीर्ति खेड़ी प्रथम व रिद्धी सुरजनवास द्वितीय रही। अंडर- 17 में पूनम खेडी- तलवाना प्रथम व ईशा ककराला द्वितीय रही।

अंडर- 19 में नैंसी गुढ़ा प्रथम व सरुपी ककराला उप विजेता बनी। 600 मीटर में नैना खेड़ी-तलवाना प्रथम व कीर्ति खेड़ी तलवाना द्वितीय रही। 800 मीटर दौड़ अंडर 17 में निकिता खेड़ी तलवाना प्रथम व खुशी खेड़ी द्वितीय रही। अंडर- 19 में अमीजा ककराला प्रथम व इशिका भोजावास द्वितीय रही। वहीं अंडर- 17 की 1500 मीटर दौड़ में लकी खेड़ी तलवाना प्रथम व कोमल खेड़ी तलवाना द्वितीय स्थान पर रहीं। अंडरा- 19 में राधिका खेड़ी तलवाना प्रथम व कशिश ककराला द्वितीय रही।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक ने खेलों में मिलने वाली हार से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं प्राचार्य ओमप्रकाश, पूर्ण सिंह, राजेंद्र सिंह, गुलशन, राकेश पीटीआई करीरा, बलजीत डीपी ककराला, मुकेश डीपी मुंडियाखेडा, महेंद्र कुमार पड़तल, शर्मिला बुचावास ने निर्णायक की भूमिका निभाई।


– वॉलीबाल में यह टीमें रही विजेता:

वाॅलीबॉल अंडर- 14 में आरएचएम पोता प्रथम व बीआर आदर्श सेहलंग की टीम द्वितीय रही। अंडर-17 में आरएचएम पोता प्रथम व इंडियाना स्कूल भोजावास द्वितीय रहा। अंडर-19 में में इंडियाना स्कूल भोजावास प्रथम व आरएचएम पोता की टीम द्वितीय रही।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 1500 मीटर दौड़ में लकी ने मारी बाजी

जयपुर में दिखेगा 10-10 ओवर के मैच का रोमांच:  7 दिन इरफान-यूसुफ पठान समेत कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर टेनिस बॉल से खेलेंगे – Jaipur News Today Sports News

जयपुर में दिखेगा 10-10 ओवर के मैच का रोमांच: 7 दिन इरफान-यूसुफ पठान समेत कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर टेनिस बॉल से खेलेंगे – Jaipur News Today Sports News

Sirsa News: राजकीय स्कूल गुड़ियाखेड़ा के लोकेश ने 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News

Sirsa News: राजकीय स्कूल गुड़ियाखेड़ा के लोकेश ने 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News