{“_id”:”678a9e8e9ca506cfba0c530d”,”slug”:”deependra-and-komal-won-in-100-meter-race-narnol-news-c-196-1-mgh1001-120346-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: 100 मीटर दौड़ में दीपेंद्र और कोमल ने मारी बाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-13फुटबाल मैच के शुभारंभ पर टीम के साथ अतिथिगण। स्रोत-स्वयं
मंडी अटेली। शहीद महेशपाल फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में धनौंदा में प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि बीरसिंह व शहीद के भाई जीतपाल सिंह ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।
Trending Videos
शुभारंभ मैच अंडर 14 चरखी दादरी अकादमी और धनौंदा अकादमी के बीच में खेला गया। इसमें धनौंदा अकादमी दो गोल से विजयी रही। दूसरा मैच उन्हाणी टीम और धनौंदा के बीच में खेला गया। उन्हाणी टीम एक गोल से विजयी रही। तीसरा मैच आसरा का माजरा और डायमंड क्लब धनौंदा के बीच में खेला गया। आसरा का माजरा की टीम विजयी रही।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दीपेंद्र धनौंदा प्रथम व बबलू सेका मढ़ाणा द्वितीय रहा। 400 मीटर में दीपेंद्र प्रथम व आदित्य गोठड़ा द्वितीय रहा। 800 मीटर में सदाब गुरुग्राम प्रथम व दीपेंद्र द्वितीय रहा। 1600 मीटर में बबलू सेका मढ़ाणा प्रथम व मुकेश खरकड़ा बास द्वितीय रहा। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम, भावना व परी संयुक्त रूप से द्वितीय रही। बुजुर्गों की दौड़ में रामभगत पालवास प्रथम, रोशनलाल कनीना द्वितीय व शादीराम बोचड़िया तृतीय रहे। इस अवसर पर विक्रम सिंह पंच, जगदीश सिंह, ओमपाल सिंह, शिवकुमार पंच, विजय सिंह, परमानंद शर्मा, जीतपाल सिंह, नरेंद्र व जगबीर आदिउपस्थित थे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 100 मीटर दौड़ में दीपेंद्र और कोमल ने मारी बाजी