कनीना। थाना शहर कनीना पुलिस ने थाना परिसर में होटल संचालकों व मालिकों के साथ बैठक की। सभी होटल संचालक होटल में ठहरने वाले व्यक्ति का विधिवत रिकार्ड रखें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
होटल में कमरा किराए पर लेने वाले बाहरी व स्थानीय लोगों का आर्डडी प्रूफ लेना तथा रजिस्टर में एंट्री कर मेंटेन रखना जरूरी है। शहर थाना कनीना प्रबंधक ने होटल संचालक व मालिकों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत उनमें सीसीटीवी कैमरे, उनकी रिकॉर्डिंग व कमरे में ठहरने वाले व्यक्ति का रिकार्ड रखना अनिवार्य है। होटल में बिना आईडी प्रूफ के कमरा किराए पर देने तथा किराएदार नाबालिग पाए जाने पर होटल संचालक व मालिक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना शहर कनीना पुलिस द्वारा होटलों को चेक भी किया गया।