{“_id”:”681120381db16a709604def4″,”slug”:”case-filed-against-four-people-in-hotel-employee-beating-case-narnol-news-c-196-1-nnl1004-123981-2025-04-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: होटलकर्मी की पिटाई मामले में चार लोगों पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 30 Apr 2025 12:23 AM IST
Trending Videos
नारनौल। नीरपुर होटल में कार्यरत एक कुक की पिटाई मामले में पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है।
Trending Videos
पुलिस शिकायत में रामेश्वर काॅलोनी नकोदरा रोड जालंधर निवासी विक्रम बहादुर भंडारी ने बताया कि वह नीरपुर में एक होटल पर खाना पकाने का काम करता है। वह तीन माह से इस होटल पर कार्य कर रहा है। रविवार को काम करके सो गया था। रात 12 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। जब वह बाहर आया तो देखा कि तीन पुलिस वाले खड़े थे। उन्होंने कहा कि कमरे में कौन है। उसने बताया कि मालिक का कमरा बंद है। इसके बाद उसे गाड़ी बैठाकर पिटाई शुरू कर दी। गाड़ी में मारपीट करने के बाद उसे महावीर चौकी लेकर आए। जहां पर भी तीनों ने मारपीट की। तभी एक और व्यक्ति आ जाता है और वह भी मारपीट करता है। इसके एक घंटे बाद उससे पूछताछ करके नीरपुर होटल पर छोड़ गए। होटल कर्मी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: होटलकर्मी की पिटाई मामले में चार लोगों पर केस दर्ज