[ad_1]
नारनौल। राजकीय शिक्षण महाविद्यालय नारनौल में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। डॉ. नीलम शर्मा ने हिंदी भाषा की महत्ता व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदी भाषा हमारी आत्मा की भाषा है, जिसे हम आत्मविश्वास के साथ उपयोग में लाते हैं।
डॉ. रेखा कुमारी ने हिंदी के उदगम, इतिहास एवं भारत की आत्मा के रूप में हिंदी भाषा पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि हिंदी भारत देश में उपयोग होने वाली सबसे बड़ी भाषा है। यह भारत के लोगो की अंतरात्मा की भाषा है, जो आज एक बड़े तबके की जनसंपर्क भाषा बन चुकी है। इस अवसर पर बीएड के छात्र-छात्राओं ने हिंदी भाषा का बखान करते हुए कविताएं व भाषण प्रस्तुत किए। साथ ही हिंदी के दोहों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. रेखा कुमारी, अनिल कुमार, बाबूलाल, चंदन यादव, दीपक शर्मा, देशराज, रविंद्र, फतेह सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: हिंदी भाषा की महत्ता व उपयोगिता पर डाला प्रकाश