फोटो संख्या:69- श्रावण माह के आखिरी सोमवार को मोदाश्रम मंदिर में बाबा चंद्रमौली पर जलाभिषेक
महेंद्रगढ़। श्रावण माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी व शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया।
शहर व ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोले शंकर पर फल, फूल, नैवेद्य, भांग, बेलपत्र चढ़ाकर पूजा की। इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। शहर के विभिन्न मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।
शहर के मोदाश्रम मंदिर, पुराना शिव मंदिर पीपल वाला, शिव मंदिर, मोहल्ला सैनीपुरा में शिव मंदिर, सब्जी मंडी में शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं शिवलिंग पर जलाभिषेक करवाया। श्रावण के अंतिम सोमवार को गांव देवनगर में मोटा महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया।
शहर के मुख्य मार्गों से निकाली भोले नाथ की पालकी
श्रावण माह के अंतिम सोमवार को मोदाश्रम मंदिर से बाबा चंद्रमोली की शोभा यात्रा व पालकी निकाली गई। बाबा चंद्रमौली को भव्य रूप से सजाकर उसे पालकी बैठाकर शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर कमेटी के प्रधान सुधीर दीवान ने बताया कि बाबा की शोभा यात्रा शहर के मोदाश्रम मंदिर से शुरू होकर, भगवान परशुराम चौक, 11 हट्टा बाजार, मोहल्ला कोकाबगड़ी से होते हुए मोदाश्रम मंदिर में समापन की गई। शोभा यात्रा के दौरान बाबा चंद्रमौली की पालकी, अघोरी की झांकी, 251 श्रद्धालु ध्वजा लेकर डीजे के साथ झूमते हुए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण के अंतिम सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गई। मौके पर अनेक श्रद्धालु व मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
आखिरी सोमवार को बाधेश्वर धाम पर रही भीड़
श्रावण माह के आखिरी साेमवार को बाघोत के बाधेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बाघेश्वर धाम के महंत रोशन पुरी महाराज ने बताया कि सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने मत्था टेकर मन्नत मांगी।
Mahendragarh-Narnaul News: हर हर महादेव के जयघोष के साथ किया जलाभिषेक