{“_id”:”67a3b22c2e5eea4cf60b4d97″,”slug”:”yashika-and-anshu-won-in-haryanvi-dance-narnol-news-c-203-1-sroh1012-115013-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: हरियाणवी नृत्य में यशिका व अंशु ने मारी बाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:55- राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्मानित करते मु – फोटो : सदिकापुर गांव में खेत में दिखाई दे रही जलकुंभी की बेल।
महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग का समापन किया गया। मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. पीके यादव रहे। प्रतिभागियों ने हरियाणवी, पंजाबी और राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए गए।
Trending Videos
प्रतिभागियों कार्यक्रमों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाई। हरियाणवी नृत्य में यशिका ने प्रथम, अंशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजस्थानी नृत्य में संतोष ने प्रथम स्थान, हेमंत ने द्वितीय स्थान मिला। पंजाबी नृत्य में संतोष ने प्रथम स्थान, पायल ने द्वितीय स्थान और आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संतोष ने दो नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान जीतकर नृत्य कला का परिचय दिया।
विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. पीके यादव को मोमेंटो भेंट कर उनकी उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. परमीत कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। साथ ही इस तरह के मंच विद्यार्थियों को छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्रदान करते हैं। समापन समारोह में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया तथा इसे एक यादगार आयोजन के रूप में सराहा।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: हरियाणवी नृत्य में यशिका व अंशु ने मारी बाजी