in

Mahendragarh-Narnaul News: हरियाणवी कलाकार सपना शर्मा व पति के बीच काउंसिलिंग में नहीं बनी बात haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: हरियाणवी कलाकार सपना शर्मा व पति के बीच काउंसिलिंग में नहीं बनी बात  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-02सपना शर्मा।

नारनौल। हरियाणवी कलाकार व डांसर सपना शर्मा की शिकायत के बाद शनिवार को नारनौल महिला थाने में दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया, लेकिन सपना की सास नहीं आई, जिसकी वजह से पहली समाधान नहीं हो सका। अब 14 फरवरी को दोबारा काउंसिलिंग की जाएगी।

Trending Videos

पुलिस शिकायत में मोहल्ला चांदूवाड़ा निवासी सपना ने बताया कि 2 मार्च 2024 को हिंदू रीति रिवाज के साथ दिल्ली के कमल के साथ अटेली में शादी हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान पर करीब 25 लाख रुपये खर्च किए थे। शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ दिन बाद उसका पति व सास दहेज नहीं लाने को लेकर परेशान करने लगे। सपना ने आरोप लगाया कि उसका पति शराबी प्रवृत्ति का है, दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता है और अपनी मां से पैसे लाकर देने के बारे में दबाव डलवाता है।

28 मई 2024 को उसकी सास ने उसे पकड़ लिया और उसके जेठ ने पेट पर लात भी मारी। इससे उसकी तबीयत भी खराब हो गई थी। इस पर उसने अपनी मां को बताया तो उसकी मां, भाई और चाचा उसके ससुराल आए। वह अपनी मां के साथ मायके आ गई और अटेली सीएचसी में डॉक्टर को दिखाया। इसके कुछ दिन बाद उसके ससुराल वालों ने मायके में आकर गलती मान ली और आगे ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया, लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद दोबारा मारपीट करने लगे। 25 जनवरी 2025 को उसके पति व सास ने गाली-गलौज व मारपीट की, जिसकी उसके पास वीडियो रिकॉर्डिंग भी है। 4 फरवरी को भी उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसने नजफगढ़ पुलिस थाने में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सपना के मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उसकी मां व अन्य परिजन उसे नारनौल ले आए। अब महिला थाने में सपना ने शिकायत दी है।

वर्जन

सपना शर्मा की ओर से शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद शनिवार को दोनों पक्षों को बुलाया गया था, जिसके बाद दोनों की पहली काउंसिलिंग की गई है। अब दूसरी काउंसलिंग 14 फरवरी को होगी। काउंसलिंग के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई होगी। अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

– मंजू शाह, इंस्पेक्टर महिला थाना।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: हरियाणवी कलाकार सपना शर्मा व पति के बीच काउंसिलिंग में नहीं बनी बात

Mahendragarh-Narnaul News: सांसद से मांगों का समर्थन करने की मांग  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सांसद से मांगों का समर्थन करने की मांग haryanacircle.com

Hisar News: वैध तरीके से अमेरिका भेजने का झांसा देकर अक्षय से लिए 50 लाख रुपये, तीन ट्रेवल एजेंटों पर केस  Latest Haryana News

Hisar News: वैध तरीके से अमेरिका भेजने का झांसा देकर अक्षय से लिए 50 लाख रुपये, तीन ट्रेवल एजेंटों पर केस Latest Haryana News