{“_id”:”680145337b53ecbce008caa7″,”slug”:”the-students-of-hakenvi-were-introduced-to-classical-singing-narnol-news-c-203-1-sroh1011-116511-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: हकेंवि के विद्यार्थियों को शास्त्रीय गायन से कराया रूबरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 17 Apr 2025 11:45 PM IST
फोटो संख्या:54- हकेवि में शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देते स्पीक मैके के कलाकार—स्रोत-हकेंवि – फोटो : मौधा गांव में गेहूं की सरकारी खरीद करते विपणन निरीक्षक व मौजूद किसान।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. मूल चंद सभागार में वीरवार को स्पीक मैके के कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देकर भारतीय शास्त्रीय गायन की विरासत से रूबरू कराया। स्पीक मैके न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी भारत की विरासत के प्रचार-प्रसार में जुटी है। स्पीक मैके की ओर से पंडित रितेश, रजनीश मिश्रा ने संगीत तथा पंडित मिथलेश झा ने तबले व मित मिश्रा ने हरमोनियम पर प्रस्तुति दी।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय गायन की प्राचीन विरासत से रूबरू होने का अवसर मिला है। स्पीक मैके के कलाकारों की प्रस्तुति पर शिक्षकों, विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने प्रशंसा की। इससे पहले स्पीक मैके के कलाकारों ने रागश्री के माध्यम से समा बांध दिया। विद्यार्थियों को कलाकारों के साथ संवाद का अवसर भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के ग्रुप फोर द प्रमोशन ऑफ आर्ट, कल्चर एंड हेरिटेज ने स्पीक मैके के साथ मिलकर किया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: हकेंवि के विद्यार्थियों को शास्त्रीय गायन से कराया रूबरू