{“_id”:”67e831c2c72a17e4670f1316″,”slug”:”health-minister-aarti-singh-rao-unveiled-the-statue-of-martyr-vikas-sharma-narnol-news-c-196-1-nnl1004-122898-2025-03-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किया अमर शहीद विकास शर्मा की मूर्ति अनावरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 29 Mar 2025 11:15 PM IST
फोटो23शहीद की मूर्ति अनावरण के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद स्वास्थ्य मंत्री।स्रोत: – फोटो : सौ शैया अस्पताल के पास खड़ी नई एंबुलेंस।
नारनौल।
Trending Videos
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शनिवार को जिला के गांव राता खुर्द में भारतीय वायुसेना के शहीद विकास शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों एवं गणमान्य नागरिकों ने शहीद विकास शर्मा की वीरता और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शहीद विकास शर्मा का यह अदम्य साहस और बलिदान देश सदैव याद रखेगा। कोई भी शहीद किसी गांव या प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है। हमें शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। शहीद विकास शर्मा का जन्म 17 सितंबर 2000 को गांव राता खुर्द में एक साधारण किसान परिवार में हुआ। उनके पिता विष्णु दत्त शर्मा और माता सावित्री देवी के स्नेह में पले-बढ़े विकास ने बचपन से ही देश सेवा का सपना देखा। वर्ष 2019 में मात्र 19 वर्ष की आयु में वे भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए। वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश के आमला में अपने साथी की जान बचाते हुए उन्होंने वीरगति प्राप्त की। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन से हुई। इसके बाद देशभक्ति से ओतप्रोत रागनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व विधायक सीताराम, मनीष मित्तल, जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, पूर्व अध्यक्ष दयाराम, हेमंत शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किया अमर शहीद विकास शर्मा की मूर्ति अनावरण