[ad_1]
फोटो संख्या:60- गांव कपूरी में श्रमदान करते पितामह कान्हा सिंह राजकीय महाविद्यालय कनीना के स्व
कनीना। उपमंडल के गांव कपूरी में पितामह कान्ह सिंह राजकीय महाविद्यालय कनीना की ओर से आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन, मतदान व्यवहार और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ककरालिया, डॉ. भारती ने बताया कि गांव कपूरी के बाबा मनसा दास मंदिर में शिविर का तीसरा दिन था जिसमें विद्यार्थियों ने सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंदिर में और मंदिर के बाहरी क्षेत्र की सफाई की। राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच स्वयंसेवकों ने कनीना की नगर पालिका में हो रहे चुनाव में दिव्यांग लोगों को व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान केंद्र पर पहुंचने की मदद की। कार्यक्रम में डॉ. राहुल, डॉ. बलराज, डॉ. उषा, मीना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान


