[ad_1]
नारनौल। उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए एडमिशन पोर्टल को दोबारा खोला गया हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के लिए दाखिले ओपन काउंसिलिंग के तहत किए जाएंगे।
स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में दाखिले के लिए फीस जमा करवाने की तिथि को भी बढ़ाया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार 21 से 30 अगस्त तक ओपन काउंसिलिंग के तहत कॉलेज स्तर पर दाखिले होंगे और स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं भी दाखिले के लिए 21 अगस्त से 30 अगस्त तक फीस जमा करवा सकते हैं।
राजकीय महिला महाविद्यालय में उपलब्ध 4 स्नातक कोर्स में 1100 सीट पर दाखिला होना था। गत 3 जून से 14 अगस्त तक चली दाखिला प्रक्रिया के दौरान करीब 787 छात्राओं ने दाखिला लिया था और 313 सीट पर दाखिला होना बाकी है। स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीट पर दाखिले के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग छात्र लंबे समय से कर रहे थे। वहीं स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में भी कुछ छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए फीस जमा नहीं करवा पाए थे।
सत्र 2024-25 के स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में दाखिले के लिए एडमिशन पोर्टल को दोबारा ओपन किया गया हैं। इसके तहत अब फिजिकल काउंसिलिंग के माध्यम से 21 से 30 अगस्त तक कॉलेज में दाखिले ले सकते है और स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की जो छात्राएं किसी कारणवश फीस जमा नहीं करवा पाई थी वह 30 अगस्त तक फीस जमा करवा सकती हैं।
प्रो सुनील कुमार, प्रवेश नोडल अधिकारी, राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए एडमिशन पोर्टल को दोबारा खोला