[ad_1]
नारनौल।
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिले के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में और स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए एडमिशन पोर्टल को दोबारा खोला गया है।
नए शेड्यूल के अनुसार एडमिशन पोर्टल को 5 सितंबर को खोला गया, जिसकी अंतिम तिथि 12 सितंबर है। 5 सितंबर से 12 सितंबर तक स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में रिक्त सीट पर दाखिला किया जाएगा। वहीं स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रमोट होने वाले छात्र अगर किसी कारणवश फीस जमा नहीं करवा पाए हैं तो वह फीस जमा करवा सकते हैं।
राजकीय महाविद्यालय में 14 पीजी कोर्स में 510 सीट उपलब्ध हैं जिसमें से अब तक करीब 489 सीट पर दाखिला हो चुका है। 14 कोर्स में से सभी कोर्स में उपलब्ध सीट पर दाखिला हो चुका हैं, केवल एमए संस्कृत में ही सीट दाखिले के लिए उपलब्ध है। वहीं राजकीय महिला महाविद्यालय में 6 पीजी कोर्स में 240 सीट उपलब्ध है, जिसमें से अब तक 238 सीट पर दाखिला हो चुका हैं और केवल 2 रिक्त सीट पर दाखिला होना बाकी है।
स्नातक प्रथम वर्ष में काफी सीट खाली मगर दाखिले के लिए नही बढ़ी तिथि
स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 3 जून से 30 जून तक आवेदन किए गए थे। जिसके बाद 5 जुलाई और 12 जुलाई को प्रथम और दूसरी मेरिट सूची को घोषित किया गया था। जिसके बाद रिक्त सीट पर दाखिले ओपन काउंसलिंग के तहत किए गए थे। राजकीय महाविद्यालय में 41 फीसदी करीब सीट पर दाखिला होना बाकी है। महिला महाविद्यालय में करीब 33 फीसदी सीट पर दाखिला होना बाकी है। लेकिन स्नातक प्रथम वर्ष में काफी सीट खाली होने के बाद भी अभी तक दाखिले के लिए अंतिम तिथि को नहीं बढ़ाया गया है।
उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा दाखिले के लिए नए शेड्यूल को जारी किया गया है। स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में रिक्त सीट पर दाखिले स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष फीस जमा करवाने के लिए एडमिशन पोर्टल को दोबारा खोला गया है। स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रमोट होने वाले छात्र अगर किसी कारणवश फीस जमा नहीं करवा पाए थे तो उनके लिए यह सुनहरा मौका हैं।
-डॉ. सतीश सैनी, प्रवेश नोडल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय, नारनौल।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में रिक्त सीट पर दाखिले के लिए एडमिशन पोर्टल को दोबारा खोला