[ad_1]
फोटो संख्या:51- महेंद्रगढ़ शॉपिंग कांप्लेक्स के फेज नंबर तीन में लगी खराब स्ट्रीट लाइट–संवाद
महेंद्रगढ़। शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। दुकानदार भी दुकानों में चोरी होने की आशंका के चलते भय के साए में है। मार्च में नगर पालिका में 2300 स्ट्रीट लाइट आई थीं। अब आचार संहिता लगने के कारण शहर में स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकेंगी।
नपा ने शहर की सरकार बनने के बाद पहली ही बैठक में प्रस्ताव पास करके शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के दावे किए थे। यह दावे अभी तक धरातल पर नहीं उतर पा रहे है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में छोटी-बड़ी लगभग 300 से अधिक दुकानें व शोरूम हैं। चार फेज में बने कॉम्प्लेक्स में स्ट्रीट लाइट लगवाने को लेकर कई बार प्रशासन से समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
अंधेरा होते ही गोवंश, बंदर अपना डेरा जमा लेते है। रात के अंधेरे में गोवंश के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं। बंदर दुकानों से सामान उठा कर ले जाते है। 2 लोगों को बंदर काट चुके हैं। इस बारे में नपा को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र स्ट्रीट लाइटें लगवा कर रोशनी की व्यवस्था की जाए।
-महेश यादव, दुकानदार
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण दुकानदार व राहगीर परेशान हैं। दुकानदारों को चोरी का भय बना रहता है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में छोटी-बड़ी 300 से अधिक दुकानें हैं। अंधेरे में चोरी होने का खतरा बना रहता है। नपा को शीघ्र से शीघ्र लाइट लगवानी चाहिए।
-कपूर पटेल, दुकानदार
अंधेरे का फायदा उठाकर दुकानों में चोरी की वारदात हर वर्ष होती हैं। एक वर्ष पहले रेडीमेड कपड़ों की दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के कपड़े चोरी कर ले गए थे। लोग अंधेरे में दुकान बंद करन को मजबूर है।
-बिल्लू, दुकानदार
शहर का यह एकमात्र शॉपिंग कॉम्पलेक्स है जो व्यापारिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र है। नगरपालिका को प्रतिवर्ष लाखों रुपये किराए के रूप में दुकानदारों द्वारा दिए जा रहे है। लोगों व दुकानदारों की सुविधाओं की ओर नपा द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दुकानदार स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण परेशान हैं।
-जगदीश, दुकानदार
नगरपालिका में 2300 स्ट्रीट लाइट आई थीं। आचार संहिता लगने के कारण शहर में लाइट नहीं लग पाई हैं। आचार संहिता समाप्त होते ही टेंडर लगाकर शहर में जहां पर आवश्यकता है वहां स्ट्रीट लाइट लगवा दी जाएंगी।
-रमेश सैनी, नगरपालिका प्रधान, महेंद्रगढ़
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: स्ट्रीट लाइट तो हैं, पर लगा नहीं पाए जिम्मेदार