[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 07 Sep 2024 12:39 AM IST
फोटो नंबर-11पीजी कॉलेज में कार्यशाला के दौरान मौजूद छात्राएं एवं स्टाफ सदस्य। स्त्रोत-संसथान
नारनौल।
राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के सानिध्य में और महिला थाना पुलिस प्रशासन के सौजन्य से छात्राओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण पर विशेष महत्व दिया जा रहा है। इसी मुहिम में प्राचार्य डाॅ. पूर्ण प्रभा के कुशल नेतृत्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को कॉलेज परिसर में सुरक्षित माहौल बनाने और उनके साथ होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मीनाक्षी शर्मा ने 112 इमरजेंसी नंबर के बारे में बताया। साथ ही साइबर क्राइम से जुड़ी गंभीर समस्याओं के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के दौर में छात्राओं को सतर्क रहना चाहिए और अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा ना करें, छात्राएं निर्भीक होकर महाविद्यालय में पहुंचे। जिला पुलिस प्रशासन हमेशा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है। महिला कल्याण प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. पलक ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं के मन से किसी भी प्रकार का भय दूर करना है तथा ये हम सब की जिम्मेदारी है की छात्राएं महाविद्यालय में खुद को सुरक्षित महसूस करें। इस वजह से हर समय पुलिस पीसीआर महाविद्यालय में मौजूद रहती है। छात्राओं की सुरक्षा के साथ ही साइबर सुरक्षा से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में भी छात्राओं को पता होना चाहिए। कार्यशाला में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस अधिकारी डाॅ. चंद्र मोहन, डॉ. सतीश, डॉ. गीता, डॉ. कविता, डॉ. कीर्ति, डॉ. संजीता, डॉ. मनप्रीत, डॉ. सोमलता व डॉ. सुमन ने कार्यक्रम को संपन्न बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करें