{“_id”:”696fc6b9c57189d01107534f”,”slug”:”somya-sharma-wins-the-saraswati-festival-narnol-news-c-196-1-nnl1010-135105-2026-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: सोम्या शर्मा ने सरस्वती महोत्सव में मारी बाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 04 सौम्या को सर्टिफिकेट प्रदान करते मुख्य अतिथि। संस्थ
नारनौल। हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय में किया गया। इसमें करीब 50 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में जिलास्तरीय सरस्वती विकास बोर्ड अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में सोम्या शर्मा ने बाजी मारी। इसके चलते मंगलवार को जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार और प्राचार्य प्रो. राजवीर सिंह द्वारा और स्टाफ सदस्यों द्वारा सोम्या शर्मा को पारितोषिक और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सोम्या शर्मा ने सरस्वती महोत्सव में मारी बाजी