“_id”:”66eb479494d087cdbe06df46″,”slug”:”case-registered-against-couple-in-sehlangs-anoop-death-case-narnol-news-c-203-1-sroh1010-112189-2024-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: सेहलंग के अनूप मौत प्रकरण में दंपती के खिलाफ मामला दर्ज”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 19 Sep 2024 03:05 AM IST
Trending Videos
कनीना। उपमंडल के गांव सेहलंग में दो सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई व्यक्ति की मौत के मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर गांव के ही दंपती के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पुत्र अनूप ने दंपी के खिलाफ उसके पिता के साथ मारपीट कर जान से मारने का आरोप लगाया है।
Trending Videos
मृतक के पुत्र अनूप ने सदर थाना कनीना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत चार सितंबर को उसकी मां तथा बहन हमारे प्लाॅट में -कूड़ा- कचरा डालने गई थी। शाम लगभग 7:30 बजे उसकी मां धनवंती व बहन अंकित का गांव के ही सुरेंद्र व उसकी पत्नी रमेश ने रास्ता रोक कर मां व बहन के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। नजदीक ही मेरे पिता रविंद्र भी झगड़े को देखकर कर मौके पर पहुंचा छुड़ाने का प्रयास किया। पति-पत्नी ने उसके पिता के साथ मारपीट कर उसे जमीन पर गिरा कर बुरी तरह पीटा गया। पिता बेहोश हो गया। उसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। उसके बाद परिजन उसके पिता को अस्पताल लेकर जा रहे थे तो उसके पिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस मामले में शिकायत के आधार पर दो नामजदों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
मुकेश कुमार, सदर थाना प्रभारी
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सेहलंग के अनूप मौत प्रकरण में दंपती के खिलाफ मामला दर्ज