फोटो संख्या:59-गांव भड़फ में खिलाड़ी को सम्मानित करते कमेटी के सदस्य–स्रोत- आयोजक
कनीना। गांव भड़फ में पांच दिवसीय बाबा भीष्मदास क्रिकेट प्रतियोगिता वीरवार संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिले के गांव डहीना की टीम विजेता रही, जबकि रेवाड़ी के ही गांव सुंदरहेड़ी की टीम उप विजेता बनी। प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ के अलावा रेवाड़ी व झज्जर जिलों से कुल 42 टीमें शामिल हुई थीं।
कमेटी के प्रधान नरेश ने बताया कि पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डहीना और सुंदरहेड़ी की टीमों के बीच खेला गया, इसमें डहीना की टीम विजेता रही। इससे पूर्व उच्चत व करौली के बीच हुए मुकाबले में उच्चत की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबले में डहीना की टीम ने 12 ओवर में पहले खेलते हुए 176 रन बनाए। डहीना की ओर से रवि ने 21 गेंद में 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुंदरहेड़ी की पूरी टीम 60 रनाें पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम को 21 हजार रुपये और उप विजेता टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया। समापन पर मुख्य अतिथि विनोद भड़फ रहे। इस दौरान अश्विनी भड़फ, विक्की, विक्रम, रोहित, दीपक, अजय, जितेंद्र, संदीप, नितिन, मोनी यादव, प्रवीन कुमार, सुरेंद्र, रोहित शर्मा, अजय, जितेंद्र सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे।
Mahendragarh-Narnaul News: सुंदरहेड़ी को हराकर डहीना ने जीती बाबा भीष्मदास क्रिकेट प्रतियोगिता