{“_id”:”679a77c3c09a72819f0b78c7″,”slug”:”sung-the-couplets-and-quatrains-of-sunderkand-text-narnol-news-c-196-1-nnl1003-120790-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: सुंदरकांड पाठ के दोहे, चौपाइयों का गायन किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर- 01मोहल्ला फ्रांसखाना में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ करते मंडल के सदस्य। संवाद
नारनौल। श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल और श्रीराम मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ द्वारा मंगलवार रात मोहल्ला फ्रांसखाना में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। समस्त मोहल्ला निवासियों द्वारा भागवत कथा के समापन को लेकर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन करवाया गया।
Trending Videos
सर्वप्रथम पंडित कपिल निर्मल ने यजमान विनोद सोनी को परिवार सहित पूजन करवा बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित करवाई। इसके बाद हनुमान चालीसा व रामधुन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया, जिसमें पंडित कपिल निर्मल, दीपक शर्मा, पंडित अजय शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, विजय जैन व शुभम सोनी आदि ने सुंदरकांड पाठ के दोहे, चौपाइयों का अपने मधुर स्वर से गायन किया। पाठ समापन के बाद भजनों का दौर शुरू हुआ। जिसमें गायक अजय शर्मा ने प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले बाल, गौरीशंकर ने रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया व धर्मा सैनी ने थाली भरके लाई रे खींचड़ो ऊपर घी की बाटकी आदि भजन सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
अंत में आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। भागवत कथा के समापन को लेकर बुधवार सुबह चित्रकूट से पधारे आचार्य मोरध्वज शुक्ला के सानिध्य में हवन व इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार सोनी, ज्ञानचंद सोनी, मोहनलाल सोनी, विनोद सोनी, हर्ष सोनी, राजीव शर्मा, आशु शर्मा, वेद प्रकाश सोनी, बॉबी सोनी, मनोज सोनी, ओम प्रकाश वर्मा, आनंद वर्मा, नकुल, मयूर, निक्की, हैप्पी, नन्नू, तेजपाल सोनी, शेरसिंह सोनी, वरिंद्र वर्मा व अरुण चौधरी सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सुंदरकांड पाठ के दोहे, चौपाइयों का गायन किया