in

Mahendragarh-Narnaul News: सीवर ओवरफ्लो, सड़क पर भरा दूषित पानी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सीवर ओवरफ्लो, सड़क पर भरा दूषित पानी  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:64- मोहल्ला  महायचान में भरे सीवरेज के गंदे पानी को लेकर रोष जताते मोहल्लावासी–संव

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

महेंद्रगढ़। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित मोहल्ला महायचान में सड़क पर दूषित पानी भर गया है। सड़क पर भर जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की सीवरेज का गंदा पानी उनके घरों में भी जमा हो जाता है।

मोहल्ला वासियों ने बताया कि मोहल्ला महायचान में सीवरेज की सफाई न होने से सीवरेज में पानी का बहाव रुका पड़ा है और गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों पर बह रहा है यहां तक उनके घरों में सीवरेज का गंदा पानी भी भर जाता है। यह समस्या पिछले चार-पांच दिन से जारी है। इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गंदे पानी के कारण लोग मुंह ढककर कर सड़क से गुजरते हैं। उन्होंने बताया कि सीवरेज के गंदे पानी जमा होने से मोहल्ले में मच्छर-मक्खी पनपते है, जिससे मोहल्ले में बीमारी फैलने का भी खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आते है वे सिर्फ खानापूर्ति करके चले जाते है। लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ है। तीन पहले विधायक कंवर सिंह यादव, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, नगर पालिका जेई नवदीप इस मार्ग का निरीक्षण करके इसे ठीक करवाने का आदेश भी दिया गया है। इस समस्या का स्थायी समाधान आज तक नहीं हो पाया है।गलियों में सीवरेज का पानी भरा खड़ा रहने से लोगों को आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।

सीवरेज लाइन लीकेज की समस्या लंबे समय से चल रही है। पेयजल की आपूर्ति के समय खड़े पानी का जलस्तर और अधिक बढ़ने के कारण गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। जिससे मोहल्लावासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

– संदीप

जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से कर्मचारी आते है सिर्फ खानापूर्ति करके चले जाते है। लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं हुआ है। विभाग को बार-बार समस्या का स्थायी समाधान की मांग कर चुके है। लेकिन समाधान नहीं हुआ है।

– मुकेश

विभाग के कर्मचारी शिकायत करने पर समस्या को देखकर सामान लाने की कहकर चले जाते हैं। दोबारा ठीक करने के लिए नहीं आते है। कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति करके चले जाते है।

– जिले सिंह

पिछले चार-पांच दिन से सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी भर रहा है। लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। तीन दिन पहले विधायक व अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ठीक करवाने की बात कहीं थी। लेकिन आज तक ठीक नहीं हुआ है।

– प्रवीन

वर्जन….

मोहल्ला महायचान के पास पार्क के अंदर रिर्चाजिंग बनाया हुआ है। वहां पर मोटर लगाकर पानी को उसमें छोड़ा जाएगा। नालियों में पड़ी पॉलिथीन सीवरेज में जाने की वजह से सीवरेज बंद हो जाती है। जिसके कारण सीवरेज ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। दो दिन में इसका समाधान कर दिया जाएगा।– सुरेंद्र यादव, कनिष्ठ अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग महेंद्रगढ़।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सीवर ओवरफ्लो, सड़क पर भरा दूषित पानी

कितने YouTube अकाउंट चलाती हैं Seema Haider! जानें कैसे हर महीने कमाती हैं लाखों रुपये Today Tech News

कितने YouTube अकाउंट चलाती हैं Seema Haider! जानें कैसे हर महीने कमाती हैं लाखों रुपये Today Tech News

Rewari News: सर्दी में पशुओं को निमोनिया और सांस लेने में परेशानी  Latest Haryana News

Rewari News: सर्दी में पशुओं को निमोनिया और सांस लेने में परेशानी Latest Haryana News