नारनौल। अपराध पर रोकथाम और आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से पुलिस ने रविवार शाम सीलिंग प्लान अभियान चलाया। इस दौरान प्रमुख मार्गों और महत्वपूर्ण स्थानों पर नाकाबंदी की गई। जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों के चालान काटे गए।
चेकिंग टीमों ने दुपहिया, चारपहिया, हल्के और भारी सभी प्रकार के वाहनों की गहनता से जांच और तलाशी ली। पुलिस कर्मचारियों ने प्रत्येक वाहन की बारीकी से तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी।
पुलिस प्रवक्ता सुमित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में यह विशेष सीलिंग प्लान पूरे जिले में लागू किया गया था। हमारा मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखना है। भविष्य में भी इस तरह के औचक अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।