in

Mahendragarh-Narnaul News: सीएम फ्लाइंग टीम ने कूड़ा उठान की जांच की haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सीएम फ्लाइंग टीम ने कूड़ा उठान की जांच की  haryanacircle.com

[ad_1]

#

फोटो नंबर-10नगर परिषद कार्यालय में घर-घर कूड़ा उठान की जांच करती सीएम फ्लाईंग टीम। संवाद

नारनौल। नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को घर-घर कूड़ा उठान की जांच करने के लिए रेवाड़ी से सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची।

Trending Videos

सुबह करीब साढ़े दस बजे जैसे ही जांच टीम पहुंची तो कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। अपने कार्यालयों में बैठे रहे। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई। सीएम फ्लाइंग टीम ने घर-घर कूड़ा उठान करने वाले ठेकेदार, नप के अधिकारियों के साथ दो घंटे तक कार्यालय में दस्तावेजों की जांच करती रही।

टीम ने शहर की सफाई से संबंधित सभी जानकारी ली। टीम ने जांच के दौरान पूछा कि समय पर कूड़ा उठान हो रहा है या नहीं। साथ ही कूड़ा उठाने के लिए ठेकेदार के पास टेंपों पर्याप्त है या नहीं। यदि पूरे हैं तो सभी ठीक काम कर रहे हैं। टीम ने पता किया कि ठेकेदार ने कहीं खराब टेंपों को शामिल तो नहीं किया है। बता दें कि कूड़ा उठान के ठेके को लेकर फरीदाबाद में खामियां मिली थीं। इसके बाद प्रदेश में कूड़ा उठाने करने वाली कंपनी की जांच की जा रही।

घर-घर कूड़ा उठाने का ठेका एक कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन दो बार इसका कार्यकाल बढ़ा दिया था। इस कंपनी के कार्य पर सवाल उठ रहे थे। जिसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग को पहुंच गई। शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी इंस्पेक्टर राजेश के नेतृत्व सुबह नगर परिषद पहुंची थी। टीम कूड़ा उठाने वाली कंपनी के रिकाॅर्ड काे खंगाल रही है।

इंसेंट

नप में जांच के बाद टीम पहुंची डंपिंग स्टेशन

नगर परिषद में दो घंटे जांच करने के बाद टीम रघुनाथपुरा डंपिंग स्टेशन पहुंची। जहां शहर का कूड़ा डाला जाता है। वहां कंपनी के पूरे कार्य की जांच की गई। इसके साथ ही टेंपों में कितना कूड़ा आता है, इसकी भी धर्मकांटे पर जांच करवाई गई। टीम ने टेंपो की भी गिनती की। साथ ही सभी उपकरणों की जांच की।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सीएम फ्लाइंग टीम ने कूड़ा उठान की जांच की

#
Mahendragarh-Narnaul News: जिला बार एसोसिएशन चुनाव में प्रधान पद के लिए सात उम्मीदवारों ने ठोकी ताल  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जिला बार एसोसिएशन चुनाव में प्रधान पद के लिए सात उम्मीदवारों ने ठोकी ताल haryanacircle.com

फेक वेबसाइट्स की पहचान के लिए एंटी-फिशिंग टूल्स का करें उपयोग : डीआईओ सुनील  Latest Haryana News

फेक वेबसाइट्स की पहचान के लिए एंटी-फिशिंग टूल्स का करें उपयोग : डीआईओ सुनील Latest Haryana News