{“_id”:”67f80e07b8b933a9c90a930f”,”slug”:”sihama-and-khampura-villages-were-declared-drug-free-narnol-news-c-196-1-nnl1004-123290-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: सिहमा और खामपुरा गाव को किया नशामुक्त घोषित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 10 Apr 2025 11:59 PM IST
फोटो नंबर-09 सिहमा को नशा मुक्त करने के लिए बोर्ड लगाती पुलिस। संवाद – फोटो : थाना में खड़ी पकड़ी गई कार।
Trending Videos
सिहमा। जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ द्वारा चलाए जा रहे मेरा गांव-नशामुक्त गांव मुहिम रंग ला रही है। इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
Trending Videos
पुलिस की ओर से सिहमा, खामपुरा नशामुक्त घोषित किया गया। इन दोनों गांवों में ग्राम पंचायतों की ओर से नशामुक्त गांव होने का बोर्ड भी लगाया गया है। वीरवार को नारनौल सदर पुलिस प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह व फैजाबाद पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि नशामुक्त अभियान में सरंपच और मौजिज लोग मौजूद रहे।
सभी गांव के प्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि मुहिम में साथ है और गांव के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करेंगे। हमारा लक्ष्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं है बल्कि समाज में नशे के खिलाफ एक नई सोच विकसित करना भी है। इस मौके पर सिहमा की सरपंच सुमन देवी और खामपुरा की सरपंच प्रियंका देवी ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सिहमा और खामपुरा गाव को किया नशामुक्त घोषित