[ad_1]
फोटो- 17नंदीशाला में गायों को गुड़ खिलाते प्रधान सिकंदर गहली व अन्य। स्रोत-संस्था
नारनौल। माता सती वेलफेयर समिति के प्रधान सिकंदर गहली का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर सिंघाना रोड पर गांव रघुनाथुपरा स्थित नंदीशाला में गोवंश को गुड़ खिलाया गया। इस मौके पर नगर पार्षद संदीप भांखर ने सिकंदर गहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये जनहित कार्यों में भाग लेते रहते हैं। गोवंश की सेवा करना, रक्तदान शिविर लगाना, पेड़ पौधे लगाना आदि परोपकार के कार्य करते रहते हैं। सिकंदर गहली ने साथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर वीरेंद्र घाटासेर, संजय यादव, दीपक यादव मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सिकंदर गहली ने जन्मदिन पर की गोसेवा