{“_id”:”67a3b09fd046b4bb7b034b24″,”slug”:”there-is-a-clamor-for-giving-jobs-to-the-employees-removed-from-the-irrigation-department-narnol-news-c-196-1-nnl1004-121039-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: सिंचाई विभाग से हटाए गए कर्मचारियों को नौकरी देने की भरी हुंकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर- 05लंबित मांगो को लेकर बैठक करते कर्मचारी। स्रोत-संगठन
नारनौल। सिंचाई विभाग से हटाए गए कर्मचारियों को वापस नौकरी लगाने के लिए कर्मचारियों ने बैठक की।
Trending Videos
बुधवार को ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की बैठक राज्य उपप्रधान सुभाष यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें मंच संचालन पवन कुमार ने किया। वहीं ब्रांच प्रधान दीपक शाण्डिल्य ने कहा कि बैठक मुख्य एजेंडा सिंचाई विभाग से हटाए गए कर्मचारियों को वापस नौकरी पर लिया जाए।
कोरोना काल का 18 महीने का बकाया एरियर का भुगतान, एलटीसी का भुगतान किया जाए। वहीं कर्मचारियों का बकाया वेतन किया जाए। इस मीटिंग में राज्य उपप्रधान सुभाष यादव ने कहा कि काफी समय से कर्मचारियों की जायज मांगे लंबित हैं। इसमें मुख्य पुरानी पेंशन बहाल करना, कौशल रोजगार को भंग करना, पुरानी एक्सग्रेसिया पॉलिसी बहाल करना, निजीकरण पर रोक लगाना इत्यादि है। इन मांगो के लिए राज्य कार्यकारिणी के प्रस्तावित प्रोग्राम के अनुसार 15 फरवरी से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाएंगे।
इसके बाद तीनों विभाग के मंत्रियों के आवास का घेराव किया जाएगा। यदि सरकार द्वारा समय कर्मचारियों की जायज मांगे नहीं मानी तो यूनियन हरियाणा कर्मचारी महासंघ को आंदोलन का सहारा लेना पडे़गा। इस अवसर पर मनोज शर्मा, पवन सैनी, प्रेम फिटर, शेखर सैन, नरेश, पवन जांगडा, भूपसिंह, सतीष, भजन लाल, राकेश शर्मा, कृष्णकांत, सुनिल, जयसिंह, गोपीराम, मेगराज, मुकेश, सीताराम, राजेश शर्मा, जिले सिंह, राजेश, सुरेन्द्र सिंह सरदार, विजय सिंह, मोहन लाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सिंचाई विभाग से हटाए गए कर्मचारियों को नौकरी देने की भरी हुंकार