{“_id”:”6776c169926c835f5e06cb48″,”slug”:”camp-will-inspire-community-development-narnol-news-c-196-1-mgh1001-119838-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: सामुदायिक विकास के लिए प्रेरित करेगा शिविर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-02सफाई अभियान चलाते एनएसएस के स्वयं सेवक। स्रोत-संस्थान
सिहमा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहमा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मनोज कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता अंग्रेजी ने दीप जलाकर किया।
Trending Videos
मनोज कुमार ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कहा कि शिविर युवाओं को नेतृत्व कौशल, सामाजिक कार्य और सामुदायिक विकास के लिए प्रेरित करेगा। इस शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, जागरूकता रैली, स्वास्थ्य जांच शिविर, और अन्य सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
एनएसएस प्रभारी प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराना और सामुदायिक विकास के कार्यों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराना है।
शिविर के पहले दिन योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें योग विशेषज्ञों डाॅ. रोहतास ने योग के बारे मे बताया तथा निधि आर्य ने योग क्रियाओं के द्वारा स्वयंसेवकों को योगाभ्यास करवाया। इस मौके पर प्रवक्ता आईटी, देवदत, धर्मेंद्र, राजसिंह व लक्ष्मी विशेष रूप से मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सामुदायिक विकास के लिए प्रेरित करेगा शिविर