{“_id”:”6809355d0d3ed0cb500cae24″,”slug”:”two-accused-arrested-in-mustard-theft-case-narnol-news-c-196-1-nnl1004-123756-2025-04-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: सरसों चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 24 Apr 2025 12:15 AM IST
Trending Videos
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
नारनौल। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना सदर नारनौल की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए खेत से सरसों चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बलवान व जयवीर निवासी कुशालपुरा थाना पचेरी कलां राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों से सरसों बरामद कर ली है। साथ ही सरसों चोरी की वारदात में प्रयोग की गई पिकअप भी बरामद कर जब्त की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शिकायतकर्ता मंगतुराम निवासी गांव नांगल काठा ने थाना सदर नारनौल में सरसों चोरी की शिकायत दी थी। उसने बताया कि 20 अप्रैल को उसने खेत की सरसों निकलवा कर रात के साढे 11 बजे अपने घर चला गया। जब वह सुबह आया तो सरसों गायब मिली। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ सरसों चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
#
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सरसों चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार