{“_id”:”687a9f95e03105fb7005bf4b”,”slug”:”water-filled-in-district-level-stadium-narnol-news-c-196-1-nnl1003-127306-2025-07-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: सरकारी स्कूलों में शुरू की गई बस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 19 Jul 2025 12:55 AM IST
फोटो नंबर-18नारनौल के मॉडल संस्कृति स्कूल में हरी झंडी दिखाकर बस सेवा काशुभारंभ करती प्राचा
नारनौल। सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अब दूर से आने वाले छात्रों के लिए निजी स्कूल की तरह बस सेवा शुरू की गई है।
Trending Videos
सरकार की इस योजना के चलते जिले के अंदर अभी केवल नारनौल ब्लॉक को ही इसमें शामिल किया गया है। इस योजना के तहत नारनौल ब्लॉक के सात सीनियर सेकेंडरी स्कूल व तीन मिडिल स्कूल में बस सेवाएं इसी सत्र से शुरू की गई है। इसे लेकर शुक्रवार से मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में बस सेवा शुरू हुई।
इस बस सेवा को माॅडल स्कूल की प्राचार्य प्रोमिला यादव व एसएमसी प्रधान अनिता बहल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मॉडल स्कूल में छात्रों के लिए दो बड़ी बसें लगाई गई है जिनसे करीब 150 ऐसे छात्रों को लाभ मिलेगा। जो दूर से पढ़ने के लिए आते हैं।
बस सेवा के शुरू होने अब छात्र-छात्राएं स्कूल प्रांगण से बैठकर अपने-अपने घर पहुंच सकेंगे। इससे अब छात्रों को स्कूल आने के लिए अन्य वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सरकारी स्कूलों में शुरू की गई बस