[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 14 Aug 2024 11:31 PM IST
फोटो नंबर-12लोगों की शिकायतें सुनते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा। स्त्रोत-प्रशासन
नारनौल। लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जिले के सभी उपमंडल में भी नागरिकों की शिकायतें सुनी गई। जिले में कुल 53 शिकायत सुनी गईं।
एडीसी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र में उन नागरिकों की आय कम नहीं हो सकती, जिन्होंने पिछले तीन वर्ष में एक भी आईटीआर भरी हो। 3 वर्ष तक उनकी आईटीआर में भरी गई आय ही मान्य की जाती है। चौथे वर्ष में उनकी आय कम हो सकती है। ऐसे नागरिक आय कम करवाने के लिए ना आएं। इसके अलावा जो नागरिक सर्विस में है और रिटायर हो गए हैं, उनकी आय भी एक निश्चित सीमा से कम नहीं हो सकती। इस मौके पर डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह तथा नगराधीश मंजीत कुमार मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: समाधान शिविर में आईं 53 शिकायतें, 3 वर्ष तक उनकी आईटीआर में भरी गई आय ही होगी मान्य