in

Mahendragarh-Narnaul News: सतनाली के माता जमुवाय मंदिर परिसर में मनाया विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस haryanacircle.com

[ad_1]

सतनाली। माता जामुवाय मंदिर में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सतनाली ने की। शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री संजय गुप्ता भिवानी द्वारा की गई।

Trending Videos

प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सतनाली, विभाग मंत्री संजय गुप्ता भिवानी, प्रवीण जिला सहमंत्री महेंद्रगढ़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। विहिप के विभाग मंत्री संजय गुप्ता भिवानी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 29 अगस्त 1964 को स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम संदीपनी साधनालय में हुई थी।

विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है और सतनाली क्षेत्र के लोगों में भारी जोश देखने को मिला। सुनील प्रखंड मंत्री ने मंच संचालन किया। विहिप के विभाग मंत्री संजय गुप्ता ने स्थापना दिवस पर बोलते हुए बहुत ही भावपूर्ण और विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना काल से अभी तक के यात्रा का वर्णन किया।

प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सतनाली ने कहा कि आज आवश्यकता है हिंदू समाज को एकजुट होकर सभी साप्ताहिक सत्संग में भाग लें। इस दौरान युवा समाज सेवी फकीरचंद, डब्बू तंवर, बाली शर्मा, मनोज मिश्रा, प्रमोद सेठ बारड़ा, सुखबीर प्रधान , महाबीर पुजारी, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। और सभी ने एक साथ जय घोष के साथ किया और सभी लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सतनाली के माता जमुवाय मंदिर परिसर में मनाया विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस

अडाणी फैमिली देश में सबसे अमीर, अंबानी को पीछे छोड़ा: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में वैल्थ ₹11.62 लाख करोड़, एक साल में संपत्ति 95% बढ़ी Business News & Hub

अमर उजाला संवाद: दो सितंबर को गुरुग्राम में देश की जानी-मानी हस्तियां करेंगी हरियाणा के विकास पर मंथन Latest Haryana News