[ad_1]
फोटो नंबर- 13प्रभात फेरी में भजनों पर झूमती महिलाएं।
नारनौल। राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन ने रविवार सुबह शिवाजी नगर में पीली कोठी के पास से प्रभात फेरी निकाली। यजमान महेश कुमार सिंघल को परिवार सहित ठाकुर जी का पूजन करवाया गया। इसके बाद प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर राधा-कृष्ण का स्मरण किया। प्रभात फेरी शिवाजी नगर से शुरू होकर पुल बाजार, पुरानी कचहरी तथा मोहल्ला पालतियान से होते हुए वापस यजमान के निवास पर जाकर समाप्त हुई। अंत में आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभात फेरी