in

Mahendragarh-Narnaul News: शोभा सागर पर 51 व नई अनाज मंडी में 40 फीट रावण के पुतले का होगा दहन haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Sat, 12 Oct 2024 12:13 AM IST

40 feet effigy of Ravana will be burnt at Shobha Sagar 51 and New Anaj Mandi.

फोटो नंबर-08नारनौल में सनातन धर्म सभा द्वारा तैयार करवाया जा रहा रावण का पुतला। संवाद

Trending Videos



नारनौल। श्री आदर्श सनातन धर्म सभा व आदर्श सनातन ड्रामेटिक क्लब द्वारा शहर में दशहरा पर्व को लेकर दो स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। आदर्श सनातन धर्म सभा श्री धार्मिक रामलीला चांदुवाड़ा के पात्रों के साथ नई अनाज मंडी में रावण के पुतले का दहन करेगी।

Trending Videos

आदर्श सनातन ड्रामेटिक क्लब द्वारा पुरानी अनाज मंडी की रामलीला के कलाकारों के साथ शोभा सागर पर रावण दहन करेगा। दशहरा पर्व पर रावण दहन को लेकर आदर्श सनातन धर्म सभा द्वारा गत 10 दिन से एमएएसडी स्कूल में रावण के पुतले को तैयार किया जा रहा है। इस बार अनाज मंडी में 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। इसे कोटपूतली राजस्थान से सुनील श्रीवास्तव सहित चार कारीगर तैयार करने में जुटे हैं। कारीगरों ने बताया कि पुतला लगभग तैयार हो गया है, कुछ काम बचा है। इसके बाद शनिवार सुबह नई अनाज मंडी में खड़ा कर दिया जाएगा।

40 फीट ऊंचे पुतले में 200 पटाखें लगाए गए हैं। इस बार रावण के पुतले का मुख 12 फीट का रहेगा व इसके ऊपर चक्कर व हाथ में ढाल और तलवार भी रहेगी। इसे बनाने में करीब एक लाख रुपए की लागत आई है। नई अनाज मंडी मैदान में रंग-बिरेंगी आतिशबाजी व गुब्बारे भी लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा आदर्श सनातन धर्म सभा के साथ चांदुवाड़ा रामलीला के पात्र व इन सबके आगे भगवान सूर्य नारायण का ढोला भी रहेगा।

रामलीला के पात्रों के साथ पुल बाजार से निकाली जाएगी शोभायात्रा

विजय दशमी पर्व को लेकर आदर्श सनातन धर्म ड्रामेटिक क्लब द्वारा पुरानी अनाज मंडी में श्री नारायण सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला के पात्रों के साथ पुल बाजार से शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। दशहरा पर्व को लेकर जयपुर से विशेष कारीगरों द्वारा 51 फीट का रावण बनाया गया है। इस रावण के दस मुख सहित इसमें सैंकड़ों पटाखें लगाए गए हैं, जो विशेष आकर्षण केंद्र रहेंगे। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: शोभा सागर पर 51 व नई अनाज मंडी में 40 फीट रावण के पुतले का होगा दहन

हम चुनाव नहीं लड़े तो मोदी कैसे जीते? ओवैसी क्यों पूछ रहे कांग्रेस से ये सवाल Politics & News

इस ब्राउजर को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इस्तेमाल करते हैं तुरंत करें ये काम – India TV Hindi Today Tech News