[ad_1]
फोटो संख्या:53- यादव धर्मशला में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में रोगियों की जांच करते चिकि
महेंद्रगढ़। यादव सभा महेंद्रगढ़ और राहत ग्रुप के तत्वावधान में यादव धर्मशाला में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया की निशुल्क नेत्र जांच शिविर राहत ग्रुप के एवं वेद प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ के प्रधान डॉ. प्रेम राज आर्य की अध्यक्षता में लगाया गया।
सभा के उपाध्यक्ष तथा आर्य समाज महेंद्रगढ़ के प्रधान पंडित भूपेंद्र आर्य ने पिता की स्मृति में शिविर का आयोजन करवाया। हवन में यजमान सूबेदार मेजर नित्यानंद आर्य, संतोष आर्या, पंडित धुरेंद्र आर्य, आर्य समाज गाहडा के प्रधान रामेश्वर दयाल शास्त्री, शैलजा यादव की ओर से हवन संपन्न कराया गया। डॉ. प्रकाश वीर आर्य, डाॅ. आनंद कुमार ने बीपी और शुगर चैक की। शिविर में 130 रोगियों के नेत्र जांच की गई। 31 रोगियों को ऑपरेशन के लिए सुमेर सिंह मेघनवास की देखरेख में राजकीय जालान नेत्र चिकित्सालय भिवानी भेजा गया। इस अवसर पर प्रो. बस्तीराम खैरवाल, राहत ग्रुप के उपाध्यक्ष श्रीचंद, सचिव कप्तान, लालचंद, सूबेदार जगमाल सिंह, संदीप बसई, धर्मवीर सिंह, कृष्ण कुमार, बिजेंद्र मास्टर, संजय, सचिव रोहतास सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: शिविर में 130 रोगियों के नेत्र जांच की गई