[ad_1]
फोटो नंबर-03रक्तदाओं का हालचाल जानते अतिथि। स्त्रोत-स्वयं
सीहमा। खंड के नेहरू युवा केंद्र संगठन व गोरक्षक दल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रदीप यादव व दीपांकन गुप्ता रहे। प्राथमिक हेल्थ सेंटर सीहमा से आई टीम ने 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया है।
डाॅ. साेनू मित्तल ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इससे हम किसी व्यक्ति को नया जीवन दे सकते हैं। इसलिए लोगों को रक्तदान करते रहना चाहिए। इस मौके पर पूनम स्टाफ नर्स, सुषमा, अंजू, सुरभि, मनीष, मनोज, क्लब के संस्थापक संदीप, सत्य प्रकाश यादव, गोरक्षक अभिषेक, माया, बिट्टू, सवितराज, विक्रम, विनय, साहिल, मुकेश, पवन व दीपक आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: शिविर में किया 60 यूनिट रक्तदान