[ad_1]
फोटो संख्या66- 15 अगस्त पर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में मार्च पास्ट की सलामी लेते
महेंद्रगढ़। शहर से लेकर गांव तक स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में विधायक ओमप्रकाश ने ध्वाजारोहण किया।
उपमंडल स्तर पर राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद रहे। समारोह में पुलिस टुकड़ी, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर के अलावा विभिन्न स्कूलों की 13 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। सूचना, लोक संपर्क, भाषा व संस्कृति विभाग की भजन मंडली वेद प्रकाश एंड पार्टी ने देश की शान तिरंगा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता डॉ. विक्रम सिंह ने किया।
हकेंवि में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन
महेंद्रगढ़। हकेंवि में स्वतंत्रता दिवस पर वीरवार को ध्वजारोहण समारोह का आयोजन हुआ। स्वतंत्रता दिवस पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रशासनिक भवन के सामने तिरंगा झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार व शोध अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया ध्वजारोहण
कनीना। राजकीय महाविद्यालय कनीना में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। समारोह में 11 स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ धर्मेश कौशिक द्वारा किया गया।
अटल भूजल योजना द्वारा पांच खंडों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
महेंद्रगढ़। 78 वें स्वतंत्रता दिवस अटल भूजल योजना द्वारा महेंद्रगढ़ जिले के पांच खंडो में महेंद्रगढ़,कनीना,नारनौल,नांगल चौधरी, अटेली में मनाया गया। अटल भूजल योजना के परियोजना अधिकारी अविनाश पतंगे ने बताया कि पांच खंडों की टीम ने विभिन्न स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता की यात्रा अपार बलिदान, साहस और एकता से भरी हुई है।
नशा मुक्त भारत के निर्माण से दी जा सकती है शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि: मंजू कौशिक
महेंद्रगढ़। नगर के प्राचीनतम परशुराम चौक पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रपति अवार्डी व नगर पालिका की उपप्रधान मंजू कौशिक ने तिरंगा फहराकर कहा कि हमें अपने इतिहास से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों को कभी भी नही भूलना चाहिए। बिढ़ाट जनसेवा समिति के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गौड़, देवकीनंदन परतापुरिया, लालचंद ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक भारतवासी की हिस्सेदारी होनी चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्र गान के साथ साथ भारत माता की जय के नारों से माहौल पूरी तरह से गूंज उठा। वार्ड पार्षद सुखबीर यादव, राजेश सैनी, स्वच्छ भारत ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता, सुशील बिढ़ाट मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: शहर व गांवों में अलग-अलग जगहों पर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस