in

Mahendragarh-Narnaul News: शहर के राव तुलाराम चौक पर नहीं बन पाया प्रवेश द्वार haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: शहर के राव तुलाराम चौक पर नहीं बन पाया प्रवेश द्वार  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटाे संख्या:54- शहर का राव तुलाराम चौक, जहां पर बनाया जाना था प्रवेश द्वार–संवाद

महेंद्रगढ़। तीन वर्ष से नगर पालिका शहर के राव तुलाराम चौक पर धौलपुर के पत्थरों से कानौड़ नाम से प्रवेश द्वार नहीं बनवा पाई है। करीब तीन वर्ष पहले नपा में प्रशासक के कार्यकाल में शहरवासियों को 50 लाख रुपये से भव्य प्रवेशद्वार के सपने दिखाए गए थे। इसके नहीं बनने से लोगों में रोष है।

Trending Videos

शहर के राव तुलाराम चौक पर धौलपुर के पत्थरों से भव्य प्रवेश द्वार बनवाने की योजना नपा में करीब तीन वर्ष पहले प्रशासक की देखरेख में बनी थी। प्रवेश द्वार पर महेंद्रगढ़ के साथ-साथ शहर का प्राचीन नाम कानौड़ भी उस पर अंकित किया जाना था। करीब 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस भव्य प्रवेश द्वार के माध्यम से शहर को नई पहचान देने की योजना थी।

करीब तीन वर्ष पहले योजना के मुताबिक प्रवेश द्वार बनाने का कार्य शुरू किया गया था। प्रवेशद्वार की रोड पर चौड़ाई कम होने के कारण उस समय क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों ने चौड़ाई बढ़ाने की मांग की थी। इस पर नपा प्रशासन ने काम को बंद करवाते हुए चौड़ाई बढ़ाकर ही प्रवेश द्वार बनाने का आश्वासन दिया था। काफी समय बीतने के बाद भी शहर के लोगों के सपनों का प्रवेशद्वार आज तक नहीं बन पाया है। इसके चलते लोगों में रोष नजर आ रहा है।

इंसेट

मुख्य मार्गों पर प्रवेशद्वार बनवाए गए

शहर के सुंदरीकरण और एक अलग पहचान देने के उद्देश्य से नगर पालिका प्रशासन द्वारा उस समय शहर के मुख्य मार्गों पर प्रवेशद्वार बनवाए गए। इनमें नगर के कैंची टी प्वाइंट पर, सतनाली रोड पर एचपी गैस एजेंसी के पास, रेवाड़ी रोड पर माजरा चुंगी के पास तथा कुराहवटा रोड पर भी प्रवेश द्वार बनाकर ऐतिहासिक नगर महेंद्रगढ़ पहुंचने पर आपका स्वागत है लिखवाया गया। इन प्रवेश द्वारों पर पालिका प्रशासन लगभग 11 लाख रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन शहर के राव तुलाराम चौक पर धौलपुर के पत्थरों से बनने वाला प्रवेशद्वार आज तक नहीं बन पाया है।

वर्जन:

शहर के राव तुलाराम चौक पर धौलपुर पत्थर से भव्य प्रवेश बनाने की योजना प्रशासक के कार्यकाल में बनी थी, लेकिन प्रवेशद्वार की चौड़ाई कम होने और क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के रोष को देखते हुए उस टेंडर को कैंसिल कर दिया गया था। अब भविष्य में सदन की सहमति से यहां पर पर्याप्त चौड़ाई का प्रवेशद्वार बनवाया जाएगा।-रमेश सैनी चेयरमैन, नगर पालिका

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: शहर के राव तुलाराम चौक पर नहीं बन पाया प्रवेश द्वार

Sonipat News: वसंत पंचमी पर पर हवन यज्ञ हुआ Latest Haryana News

Sonipat News: वसंत पंचमी पर पर हवन यज्ञ हुआ Latest Haryana News

Hisar News: पुलिस सुरक्षा में पकड़े जाएंगे बेसहारा पशु, नगर परिषद ने एसपी और एसडीएम से मांगा अमला  Latest Haryana News

Hisar News: पुलिस सुरक्षा में पकड़े जाएंगे बेसहारा पशु, नगर परिषद ने एसपी और एसडीएम से मांगा अमला Latest Haryana News